Join our Whatsapp Group

आज रात को ड्रोन के जरिए होनी थी पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी, पुलिस ने तस्कर को दबोचा



अजय त्यागी 2024-07-06 10:53:46 डिफेंस

सीमा पर सजग प्रहरी - File Photo : Internet
सीमा पर सजग प्रहरी - File Photo : Internet

पाकिस्तान भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी की नापाक कोशिशें लगातार कर रहा है और इस पर लगाम नहीं लग रही है। शनिवार देर रात भी पाकिस्तानी तस्करों की ओर से भारतीय सीमा में ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की खेप फेंकी जानी थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते पाकिस्तान की यह नापाक कोशिश विफल हो गई।

2 लाख रुपए भी बरामद किए 
अनूपगढ़ जिले के एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि रायसिंहनगर थाना क्षेत्र के समेजा कोठी पुलिस ने जसविंदर सिंह नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस तस्कर ने बताया कि शनिवार रात्रि को पाकिस्तानी तस्करों की ओर से ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में 6 किलो हेरोइन ड्रॉप की जानी थी। बाकायदा इसके लिए पाकिस्तान में बैठे तस्करों ने पंजाब के तस्करों को लोकेशन भी भेज दी थी और वह यही लोकेशन देखने के लिए पहुंचा था। पुलिस ने इस तस्कर के पास से 2 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि पुलिस को इस एरिया में तस्करों के आने की सूचना प्राप्त हुई थी। ऐसे में पुलिस ने अपना सूचना तंत्र सक्रिय किया और इस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पिछले महीने भी पाकिस्तान की तरफ से भारी मात्रा में हेरोइन ड्रॉप की गई थी।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...