Join our Whatsapp Group

किराए के कमरे में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा, पुलिस पहुंची ऑन-द-स्पॉट



अजय त्यागी 2024-07-12 12:50:39 झारखंड

ऑनलाइन सट्टा और गेम खेलाने वाले छह साईबर अपराधी गिरफ्तार
ऑनलाइन सट्टा और गेम खेलाने वाले छह साईबर अपराधी गिरफ्तार

झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव थाना अंतर्गत मझगांव में ऑनलाइन सट्टा और गेम खेलाने वाले छह साईबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जगन्नाथपुर एसडीपीओ राकेश नंदन मिंज ने कहा कि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी मझगांव में ऑनलाइन सट्टा व जुआ का गेम चलाते हुए दो-ढाई माह से फ्रॉड कर रहे हैं।

किराये के मकान में चल रहा था फ्रॉड का खेल 
इसी के तहत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर के नेतृत्व में त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति में छत्तीसगढ़ के मो. इरफान, रोहित सामर्थ, चेतन कुमार, मो. इमरान आलम, मोसिन खान और महाराष्ट्र के एहतेशाम जावेद शेख शामिल थे।

सभी मझगांव में किराया का मकान लेकर ऑनलाइन गेम और जुआ का संचालन कर रहे थे। इन साइबर अपराधियों के पास से 21 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 11 एटीएम व डेबिट कार्ड, 13 चेकबुक व 6 पासबुक बरामद किए गए हैं। 

मामले को लेकर एसडीपीओ ने कहा
एसडीपीओ ने कहा कि साइबर अपराधी अब बड़े शहरों को छोड़कर छोटे ग्रामीण क्षेत्र को आशियाना बना रहे हैं। जिससे पुलिस की नजर ग्रामीण क्षेत्र में नहीं पड़े। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में मकान भी आसानी के साथ किराए में मिल जाता है। इससे मकान मालिक को उन लोगों के द्वारा मोटी रकम अदा की जाती है, जिससे बात बाहर लीक नहीं होती है। इसमें स्थानीय लोगों के आइडी कार्ड आदि लेकर स्थानीय बैंक में खाता खोला जाता है।

इसके बाद बैंक से आनलाइन फ्राड व गेमिंग के जरिये आने वाले पैसे की निकासी पासबुक, एटीएम कार्ड व डेबिट कार्ड के द्वारा की जाती है। इसमें बैंक प्रबंधकों की भी मिली भगत होती है। छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक कुमार विनोद, प्रदीप कुमार, मझगांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की, कुमारडुंगी थाना प्रभारी विनोद पासवान, धीरज कुमार, रामाधार सिंह समेत मझगांव व कुमारडुंगी थाना की पुलिस के जवान शामिल थे।

बरामद सामानों का विवरण
- रियलमी कम्पनी के 10 एन्ड्रोइड मोबाइल फोन
- रेडमी कम्पनी के 2 एन्ड्रोइड मोबाइल फोन
- ओप्पो कम्पनी एक एन्ड्रोइड मोबाइल फोन
- वन प्लस कम्पनी के 2 एन्ड्रोइड मोबाइल फोन
- विवो कम्पनी का एक एन्ड्रोइड मोबाइल फोन
- सेमसंग कम्पनी के 2 एन्ड्रोइड मोबाइल फोन
- पोको कम्पनी के 2 एन्ड्रोइड मोबाईल फोन
- टेक्नो पूवा कम्पनी का एक मोबाईल फोन
- डेल इंस्पाईरोन कम्पनी के तीन लैपटाप
- बंधन बैंक की 5 चेकबुक
- फेडरल बैंक की 3 चेकबुक
- केनरा बैंक की 1 चेकबुक
- इंडसलैण्ड बैंक की 2 चेकबुक
- इक्वाटस स्माल फाईनेस बैंक की 1 चेकबुक
- कोटक महेन्द्र बैंक की 1 चेकबुक
- आइडीबीआइ बैंक की 2 पासबुक
- केनरा बैंक की एक पासबुक
- कर्नाटका बैंक की 2 पासबुक
- फेडरल बैंक की एक पासबुक
- कर्नाटका बैंक के एटीएम, डेबीट कार्ड- 2
- इंडेसलैण्ड बैंक के एटीएम, डेबीट कार्ड- 3
- आइडीबीआइ बैंक के एटीएम, डेबीट कार्ड-2
- केनरा बैंक का एटीएम, डेबीट कार्ड-1
- फेडरल बैंक के एटीएम, डेबीट कार्ड- 3
- मोबाईल चार्जर- 5, तीन काले रंग का लैपटॉप का चार्जर, दो सफेड रंग का बड़ा एक्सटेंशन बोर्ड
- तीन रजिस्टर, जिसमें ऑनलाइन सट्टा-जुआ का हिसाब-किताब



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...