Join our Whatsapp Group

फर्जी एप्प के जरिए 1.24 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, 19.40 लाख नकदी बरामद



अजय त्यागी 2024-07-15 09:41:30 क्राइम

पुलिस की गिरफ्त में आरोपीगण
पुलिस की गिरफ्त में आरोपीगण

साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से की जा रही कवायद के तहत एक बड़ी सफलता अजमेर साइबर थाने की टीम को मिली है। पुलिस ने 1.24 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 19.40 लाख रुपये नकद और 14 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने मामले का सोमवार को खुलासा किया है। शातिर ठगों ने पीड़ित को शेयर बाजार में बड़ा मुनाफे का झांसा देकर शिकार बनाया था।

एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार शातिर ठगों ने एक करोड़ 24 लाख रुपये की ठगी एक ऐप के माध्यम से की है। पीड़ित ने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त के साथ पुलिस को शिकायत दी थी। इसके बाद प्रकरण संख्या 11/2024 दर्ज कर जांच सब इंस्पेक्टर मनीष चरण को सौंपी गई। प्रकरण में कार्रवाई करते हुए दो आरोपी हरीश शर्मा और रघुनाथ चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी हरीश शर्मा के कब्जे से 16 लाख 56 हजार 800 रुपये नकद और दो स्मार्ट फोन बरामद किए गए हैं, जबकि रघुनाथ के कब्जे से 11 स्मार्ट फोन, एक कीपैड फोन चार बैंक की पासबुक (अन्य व्यक्तियों के नाम से), 8 डेबिट कार्ड (अन्य व्यक्तियों के नाम से), 8 सिम कार्ड और 2 लाख 90 हजार रुपए जब्त किए हैं। दोनों आरोपियों से कुल 19 लाख 40 हजार 800 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। वहीं, 8 लाख 75 हजार रुपये दोनों के बैंक खातों में थे, जिन्हें फ्रिज करवाया गया है।

शातिराना तरीके से करते थे ऑनलाइन लेन देन 
एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर शातिर ठग लोगों को निवेश के नाम पर फंसाते थे। साथ ही उनसे बैंक खातों में रकम डलवाकर उस राशि को क्रिप्टो करेंसी या अमेरिकन डॉलर में बदलकर अन्य खाते में स्थानांतरण करवाने के बाद बैंक से भारतीय मुद्रा में नकदी निकलवा लेते थे। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले उनके खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं। उसके बाद जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

आरोपी ठगों का नेटवर्क खंगाल रही है पुलिस 
बिश्नोई ने बताया कि नागौर जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र में मारुकावास निवासी हरीश शर्मा और नागौर के डेगाना क्षेत्र में निवासी रघुनाथ चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों का पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। 18 से 22 वर्ष की आयु के दोनों आरोपी हैं। पड़ताल में सामने आया कि मेड़ता और खाटू क्षेत्र के कुछ युवक भी आरोपियों से जुड़े हुए हैं। इनमें से कइयों ने कमीशन के चक्कर में अपना बैंक खाता आरोपियों को दे रखा था तो कुछ ग्राहक लाकर देने का काम कर रहे थे। ऐसे 28 आरोपियों को नामजद किया गया है। प्रकरण में सारा लेन देन ऑनलाइन हुआ है। आरोपियों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

पीड़ित को ऐसे फंसाया 
एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि अलग-अलग ऐप्स के माध्यम से ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। एक प्रकरण में आरोपियों ने 1 करोड़ 24 लाख रुपए की ठगी की है। पीड़ित ने पहले निवेश की गई रकम में अच्छा मुनाफा देखकर परिचितों से और भी रकम उधार लेकर आरोपियों के बहकावे में निवेश की थी। शेयर मार्केटिंग से जुड़ी हुई कई फर्मों के खुद के ऐप हैं, जिनसे मिलती जुलती कई फर्जी ऐप्स भी गूगल पर मिल जाते हैं। इसको लोग असल समझ लेते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे ही फर्जी ऐप को असल मानकर पीड़ित ने भी निवेश किया था।

पुलिस टीम -

01   मनीष चारण उनि थाना साइबर अपराध, अजमेर।
02   शंकर सिंह रावत सउनि जिला स्पेशल टीम प्रभारी, अजमेर।
03   रणवीर सिंह सउनि साईबर सैल, अजमेर।
04   दुर्गेश सिंह साइबर सैल,अजमेर।
05   रामनिवास हैड कानि 2001 पुलिस थाना सिविल लाईन, अजमेर।
06   सीताराम हैड कानि 28 साइबर सैल, अजमेर।
07   गोपाल गौरा हैड कानि 1067 जिला स्पेशल टीम, अजमेर।
08   किशोर सिंह हैड कानि 2004 थाना क्रिश्चियनगंज, अजमेर।
09   सुनिल मील हैड कानि 154 साइबर सैल, अजमेर।
10   सोनू कानि 1389 पुलिस लाईन, अजमेर।
11   मुकेश टांडी कानि 783 जिला स्पेशल टीम, अजमेर।
12   रामनिवास कानि 2137 थाना साइबर अपराध, अजमेर।
13   मुकेश कुमार कानि 1109 थाना साइबर अपराध, अजमेर।
14  सुरेश चौधरी कानि 1015 थाना साइबर सैल, अजमेर।
15  आजाद कानि 1348 साइबर सैल, अजमेर।
16  जितेन्द्र कुमार कानि 2395 जिला स्पेशल टीम, अजमेर।
17  मुकेश सारण कानि 539 जिला स्पेशल टीम, अजमेर।
18  मोहन कानि 825 पुलिस थाना क्रिश्वियनगंज, अजमेर।
19  मनोज सिह कानि 1772 जिला स्पेशल टीम अजमेर।
20  दिनेश कानि 3087 थाना साइबर अपराध, अजमेर।
21  जयपाल कानि 1009 थाना साइबर अपराध अजमेर।
22  अजीत सिह कानि 738 साइबर सैल, अजमेर।
23  सुरेन्द्र सिह कानि 2841 साइबर सैल अजमेर।
24  महिपाल कानि 644 पुलिस लाईन, अजमेर।
25  रामस्वरूप विश्नोई कानि 1716 जिला स्पेशल टीम, अजमेर।
26  विशाल चौधरी कानि 3130 जिला स्पेशल टीम अजमेर।
27  देवेन्द्र कुमार प्रोग्रामर, साइबर अपराध, अजमेर।
28  रामदयाल कानि. 953 साईबर थाना, अजमेर।

विशेष आभार -
अरिजीत नंदी एवं देवेन्द्र माथुर, अधिकारीगण, एयू बैंक, जयपुर।

मुल्जिमान -
1.  हरिश शर्मा पुत्र सजंय शर्मा, निवासी वार्ड नम्बर 20, मारूका बास, कूचेरा, पुलिस थाना कुचेरा, जिला नागौर।
2.   रघुनाथ पुत्र रामदेव चौधरी, निवासी ग्राम मांझी, तह. डेगाना, पुलिस थाना डेगाना, जिला नागौर।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...