Join our Whatsapp Group

किशनगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही - चोरी की 10 मोटरसाइकिलों सहित 03 गिरफ्तार



अजय त्यागी 2024-07-16 08:55:23 क्राइम

पुलिस की गिरफ्त में आरोपीगण और बरामद मोटरसाईकिलें
पुलिस की गिरफ्त में आरोपीगण और बरामद मोटरसाईकिलें

अजमेर जिले की किशनगढ़ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है इस मामले में 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाईकिलें बरामद की गई हैं। 

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदया, अजमेर रेंज अजमेर के द्वारा जिले मे बढते हुए सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी रात्रि गश्त करने के निर्देश जारी किये गये। जिस क्रम मे देवेन्द्र कुमार बिश्नोई आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार आर.पी.एस. एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत किशनगढ शहर महिपाल चौधरी आर.पी.एस. के मार्ग दर्शन व थानाधिकारी रूपाराम पु.नि. के निकट सुपरविजन में दिनांक 12.07.2024 को उमराव भादू हैडकानि. 421 मय जाप्ता राजाराम कानि. 2075 व तेजाराम कानि. 629 को रात्रि गश्त के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति मिले। जिनके पास मिली मोटरसाईकिल के दस्तावेजों के बारे में पूछने पर मोटरसाईकिल के कोई कागजात नही होना बताया। 

जिनसे गहनता से पूछताछ की गई तो मोटरसाईकिल को सुभाष उद्यान किशनगढ के सामने से चोरी करना बताया, तथा तीनो से नाम-पता पूछने पर अपना नाम व पता 01. नन्दकिशोर पंवार पुत्र खेमचन्द पंवार जाति बावरी, निवासी सरदार सिंह की ढाणी रोड़, यादवों के बंगलों के पास, बजरंग कॉलोनी किशनगढ 02. जीतू पुत्र घनश्याम खटीक निवासी हंस आश्रम के पास, किशनगढ हाल निवासी सरदार सिंह की ढाणी रोड़, यादवों के बंगलों के पास, बजरंग कॉलोनी किशनगढ व 03. किशन सिंह पुत्र नाहर सिंह जाति राजपुत निवासी ग्राम मुण्डोलाव पुलिस थाना किशनगढ बताया। 

जिस पर तीनो व्यक्तियों से थाना हाजा पर दर्ज सम्पत्ति संबंधी प्रकरणों के माल-मशरूका के संबंध मे गहनता से पूछताछ करने पर तीनो ने किशनगढ सिटी से जगह-जगह से मोटरसाईकिल चोरी करना बताते हुये सुभाष उद्यान के सामने से 3 मोटरसाईकिल, राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ के सामने से 4 मोटरसाईकिल, काली माता मन्दिर के पास से 1 मोटरसाईकिल, हरियाणा गौड धर्मशाला मदनगंज व सिधी धर्मशाला के पास से 3 मोटरसाईकिल, मकराना चौराहा से 4 मोटरसाईकिल, बजरंग कॉलोनी से 4 मोटरसाईकिल व हाउसिंग बोर्ड मदनगंज से 2 मोटरसाईकिल चोरी करना बताते हुये करीबन्‌ 15 मोटरसाईकिल चोरी करना बताया। तीनो मुल्जिमान को थाना हाजा पर दर्ज प्रकरण संख्या 71/2024 धारा 379, 411 भादस मे गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाईकिलें बरामद की हैं। 

पुलिस थाना किशनगढ की टीम
01   उमराव सिंह हैडकानि. 424 पुलिस थाना किशनगढ जिला अजमेर। (विशेष योगदान)
02   राजाराम कानि. 421 पुलिस थाना किशनगढ जिला अजमेर। (विशेष योगदान)
03   तेजाराम कानि. 628 पुलिस थाना किशनगढ जिला अजमेर। (विशेष योगदान)
04   सुरेशचन्द हैडकानि. 1788 पुलिस थाना किशनगढ जिला अजमेर।
05   शंकर सिंह कानि. 3202 पुलिस थाना किशनगढ जिला अजमेर।
06   गफ्फार खां कानि. 2038 पुलिस थाना किशनगढ जिला अजमेर।

नाम गिरफ्तार आरोपीगण -
01. नन्दकिशोर पंवार पुत्र खेमचन्द पंवार उम्र 20 साल जाति बावरी, निवासी सरदार सिंह की ढाणी रोड़, यादवों के बंगलों के पास, बजरंग कॉलोनी किशनगढ पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर।
02. जीतू पुत्र घनश्याम खटीक उम्र 27 साल जाति खटीक निवासी हंस आश्रम के पास, किशनगढ थाना गांधीनगर जिला अजमेर हाल निवासी सरदार सिंह की ढाणी रोड़, यादवों के बंगलों के पास, बजरंग कॉलोनी किशनगढ पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर।
03. किशन सिंह पुत्र नाहर सिंह उम्र 18 साल जाति राजपुत निवासी ग्राम मुण्डोलाव पुलिस थाना किशनगढ जिला अजमेर। (चोरी की मोटरसाईकिलें खरीदने वाला)

नोट-तीनो गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान से अन्य वारदातों के संबंध मे गहनता से पूछताछ जारी है।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...