Join our Whatsapp Group

NTA का नया कारनामा, छात्रा को जारी कर दी नई मार्कशीट, अंक 640 से घटा कर 172



अजय त्यागी 2024-07-17 11:04:34 महाराष्ट्र

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 विवाद - File Photo : Internet
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 विवाद - File Photo : Internet

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच एक नया मामला सामने आ गया है। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की एक छात्रा ने दावा किया है कि एनटीए द्वारा उसे नई मार्कशीट दी गई है, जबकि उसे दोबारा परीक्षा नहीं देनी थी।

महाराष्ट्र में यवतमाल के अरनी की छात्रा भूमिका डांगे को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आयोजित की गई नीट की दोबारा परीक्षा में शामिल नहीं होना था। हालांकि, उसे नई मार्कशीट मिली और उसके अंक 640 से घटा कर सीधे 172 कर दिए गए हैं। जिससे छात्रा को प्रवेश मिलना मुश्किल हो जाएगा।

भूमिका ने 5 मई को हुई नीट-यूजी 2024 परीक्षा में 640 अंक हासिल किए थे और उसकी ऑल इंडिया रैंक 11,769 थी। लेकिन नई मार्कशीट में उसके अंक घटकर 172 रह गए और उसकी रैंक 11 हजार से घटकर सीधे 11,15,845 हो गई।

गौरतलब है कि एनटीए ने केवल 1500 छात्रों की दोबारा परीक्षा ली थी, जिन्हें ग्रेस अंक दिए गए थे। लेकिन परीक्षा में केवल 52 प्रतिशत छात्र ही शामिल हुए। अन्य ने दोबारा परीक्षा नहीं दी थी।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...