Join our Whatsapp Group

चीन सीमा से सटे नाबी गांव में पहली बार बजा फोन, खुशी से उछल पड़े लोग



अजय त्यागी 2024-07-22 12:18:43 उत्तराखंड

पहली बार बजा फोन, खुशी से उछल पड़े लोग - प्रतीकात्मक फोटो : Internet
पहली बार बजा फोन, खुशी से उछल पड़े लोग - प्रतीकात्मक फोटो : Internet

उत्तराखंड के पिथोरागढ़ में व्यास घाटी के चीन सीमा से सटे माइग्रेशन ग्राम पंचायत नाबी (10,500 फुट) में पहली बार फोन की घंटी बजने से ग्रामीण खुशी से उछल पड़े। उन्होंने निचली घाटी में रह रहे अपने परिजनों से बात कर हालचाल जाना।

पिछले सप्ताह निजी कंपनी जिओ ने नाबी में संचार सुविधा शुरू करा दी थी। इससे ग्रामीणों के साथ आदि कैलाश यात्री और सीमा सुरक्षा में लगे कार्मिकों को भी लाभ मिलेगा। संचार सुविधा होने पर ग्राम प्रधान नाबी सनम देवी ने कहा कि आपदाकाल, अन्य आपातकाल में वह समय पर प्रशासन को सूचना दे पाएंगे।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...