Wed, 13 November 2024 04:07:08am
बिहार में गोपालगंज पुलिस ने जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी को सरकारी ऑफिस में शराब की पार्टी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस उस गिरफ्तार अधिकारी को नगर थाना लेकर आई है। गिरफ्तार जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी की पहचान अनुराग जीतन के रूप में की गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई सदर अस्पताल स्थित कार्यालय से की है। इस घटना के बाद सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया है।
अपने ही कार्यालय में चल रही थी शराब पार्टी
घटना के संबंध में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि डायल 112 की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जिला स्वास्थ्य समिति में जिला मूल्यांकन और अनुश्रवण अधिकारी अनुराग जीतन शराब के नशे में धुत है। वह अपने सरकारी कार्यालय में शराब की पार्टी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम अस्पताल स्थित उनके कार्यालय में पहुंची और मूल्यांकन अधिकारी को शराब पार्टी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनका मेडिकल भी कराया गया, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि की गई है। उनको नगर थाना हाजत में रखा गया है। वहां से उनको न्यायालय में पेश किया जाएगा।