Join our Whatsapp Group

दिल्ली के शिव भक्त हरिद्वार लाए अनोखी कांवड़, 50-50 के नोटों की 55,000 की कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र



अजय त्यागी 2024-07-23 03:13:53 उत्तराखंड

50-50 के नोटों की कांवड़ - Photo : etvbharat.com
50-50 के नोटों की कांवड़ - Photo : etvbharat.com

धर्मनगरी हरिद्वार में सावन के पहले सोमवार से विधिवत कांवड़ मेला शुरू हो गया है। हालांकि कई दिन पहले से ही यहां पर कांवड़ मेले की रौनक दिखाई देने लगी थी। कांवड़ मेले के दौरान यहां पर विभिन्न तरह की कांवड़ देखने को मिल रही हैं। दिल्ली से आई ऐसी ही एक कांवड़ चर्चा का विषय बनी हुई है।

दिल्ली के उस्मानपुर गांव से शिव भक्त एक अनोखी कांवड़ लेकर आए। ये कांवड़िए जल लेकर हरिद्वार से रवाना हुए हैं। यह कांवड़ 50 के नोटों से तैयार की गई है। इसमें 55,000 रुपए के 50 के नोट लगाए गए हैं। नोट खराब न हों, इसको लेकर पूरी कांवड़ को पन्नी से कवर किया गया है। पन्नी से ढकने से बरसात में ये कांवड़ खराब नहीं होगी।

इस कांवड़ को लेकर उस्मानपुर के 6 शिव भक्तों का एक दल हरिद्वार पहुंचा है। दल का नेतृत्व मोनू कांवरिया कर रहे हैं। मोनू ने ही अकेले यह पूरी कांवड़ तैयार की है। नोटों की कांवड़ लेकर आए कांवड़ियों का कहना है कि पिछली बार वह 20 के नोटों की कांवड़ लेकर आए थे। इस बार 50 के नोटों की कांवड़ लेकर आए हैं। अगर भोले ने चाहा तो अगली बार हो सकता है 100 के नोट की कांवड़ लेकर आएंगे। इसमें 50 के नोटों के 55 हजार रुपये कैश लगे हैं। इसमें कांवड़ का खर्चा शामिल नहीं है। इस कांवड़ को लेकर ये लोग एक अगस्त को दिल्ली पहुंच जाएंगे। वहीं ब्रह्मपुरी के मोनिया मंदिर में इस कांवड़ का जल चढ़ाया जाएगा।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...