Join our Whatsapp Group

आयकर स्लैब परिवर्तन एवं उद्योगों की आवश्यकता अनुसार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देना सराहनीय- डॉ. बिनानी



अजय त्यागी 2024-07-23 08:56:05 समीक्षा

केन्द्रीय बजट 2024 पर प्रतिक्रिया - Photo : Rex TV India
केन्द्रीय बजट 2024 पर प्रतिक्रिया - Photo : Rex TV India
advertisement

पूर्व प्रिंसिपल एवं मल्टी स्किल डेवलपमेंट एसोसिएशन के सीईओ, चिंतक व लेखक प्रोफेसर डॉ. नरसिंह बिनानी ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आयकर की स्लैब व दरों में परिवर्तन किए जाने से मध्यम एवं नौकरीपेशा वर्ग सहित सभी आयकरदाताओं को फायदा होगा। इस बजट में किसानों के लिए कृषि व  कृषि से संबंधित अन्य क्षेत्रों के संबंध में घोषणाएं करना एक सराहनीय कदम है। 

इसी प्रकार देश में गरीबों को मुफ्त अनाज की सुविधा जारी रखने, एम एस एम ई क्षेत्र, उद्योग-व्यापार को बढ़ावा देने, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास करने, मैन्यूफेक्चरिंग सैक्टर के लिए विभिन्न प्रोत्साहन आदि के प्रस्ताव कुछ राहत देने वाले हैं। बजट में पूंजीगत लाभ और डेरिवेटिव ट्रेडिंग पर कर बढ़ाना नकारात्मक कदम है।  इससे मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों में काफी गिरावट आई।

बजट में युवाओं के लिए एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेक्टिव योजना लागु करने, नए आई टी आई संस्थान खोलने, युवा कौशल का विकास करने, शिक्षा के लिए बजट आवंटन बढ़ाने आदि की घोषणाओं को धरातल पर लागू करने से युवाओं के लिए शिक्षा व रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो सकते हैं। इसके साथ-साथ उद्योगों की आवश्यकता अनुसार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का प्रावधान निश्चय ही सराहनीय है।

बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओं के लिए सुविधाओं को बढ़ावा देने, सोलर एनर्जी को प्रोत्साहन देने आदि के लिए किए गए एलान स्वागत योग्य हैं। 2004 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने की मांग नहीं मानना, एन पी एस के अंतर्गत देय न्यूनतम गारंटीड पेंशन देने की घोषणा न करना, महंगाई काबू में करने के प्रभावी कदम न उठाना आदि निराशाजनक है।