Join our Whatsapp Group

जान जोखिम में डाल ग्रामीण कर रहे आवाजाही, स्कूली बच्चों को हो रही भारी परेशानी, ग्रामीणों में आक्रोश



अजय त्यागी 2024-07-31 02:20:41 छत्तीसगढ

बारिश में ढही पुलिया अवागमन में परेशानी
बारिश में ढही पुलिया अवागमन में परेशानी
advertisement

कोरबा, छत्तीसगढ़ (अशोक दीवान) कटघोरा/पाली ब्लॉक अंतर्गत एक मामला सामने आया है जो कि बीहड़ वनांचल क्षेत्र में बसे ग्राम पंचायत पहाड़गांव का है। बीते कुछ दिनों पहले वनांचल क्षेत्र में भारी बारिश के कारण पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि पहाड़गांव से सपलवा पहुंच मार्ग में पी डब्लू डी की बनाई गई पुलिया ढह गई। ग्रामीणों ने गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कार्य में मॉल, मटेरियल, छड़ एवं गिट्टी व सीमेंट की कमी से पुलिया कहाँ ज्यादा दिन तक टिक पाती।

ग्रामीणों ने बताया कि भारी बरसात में पानी का बहाव इतना तेज एवं मात्रा इतनी ज्यादा थी कि वह अपने साथ पुल का कुछ हिस्सा ही नहीं बल्कि पुल के ऊपर पी. एम.जी. एस. वाई. से बनी सड़क भी साथ बहाकर ले गया। जिसकी सूचना ग्राम के मुखिया सरपंच पति को दी गई। सूचना मिलते ही पहाड़गांव के सरपंच पति बड़ा ने मिट्टी भराई कराकर आने-जाने के लिए अस्थाई रास्ता निर्माण कराया। 

गांव के स्कूली छात्र, छात्राओं को इसके चलते भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे सपलवा मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल पढ़ाई के लिए जाते हैं। ऐसे में पुलिया पार करते समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अब बारिश के दिनों में स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने जा रहे हैं। वहीं ग्रामीण भी अपनी जान जोखिम में डाल कर आवाजाही करने को मजबूर हैं।