Join our Whatsapp Group

संगीत प्रेमियों द्वारा किशोर दा की जयंती पर केक काटा, मिठाई बांटी, किशोर दा को दी स्वरांजलि



अजय त्यागी 2024-08-04 10:39:26 स्थानीय

किशोर कुमार की 95वीं जयंती पर कार्यक्रम
किशोर कुमार की 95वीं जयंती पर कार्यक्रम

गोपेश्वर बस्ती रोड़ स्थित पार्थ दिवाकर भवन हॉल में पार्थ दिवाकर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा पार्श्वगायक किशोर कुमार का 95वां जन्मदिन रविवार की शाम को सुर-साज और आवाज के बीच मनाया गया।

कभी अलविदा ना कहना, एक शाम, किशोर दा के नाम कार्यक्रम में किशोर प्रेमियों और सुर साधकों ने पहले केक काटा, मिठाई बांटी और सुमधुर गीतों से अपने चहेते किशोर दा को स्वरांजलि दी।

संयुक्त कार्यक्रम आयोजक दिनेश दिवाकर, सुनील दत्त नागल और सुशील यादव ने बताया कि सबसे पहले संगीत साधकों ने मां सरस्वती का पूजन कर किशोर दा के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उनके जन्मदिन का केक काटकर मिठाई वितरित की गई। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष मेहमान स्थानीय वार्ड नंबर 46 के पार्षद सुशील सुथार, कर्मचारी नेता राजकुमार जीनगर, संगीत प्रेमी भरत प्रकाश श्रीमाली, सैय्यद अख्तर भाई, विक्की बोस, अंजु गुलगुलिया,  देवेश भाटी, अजय जीनगर, राहुल पारीक आदि अतिथियों की मौजूदगी में कलाकार हैप्पी सिंह, रामकिशोर यादव, सुनील शादी, दिनेश दिवाकर, सुनील दत्त नागल, संजय मोदी, रतन पारीक, राम व्यास, शैलेन्द्र चौहान, ललित दुबे, सोनू टाईगर, सुभाष पंडित, श्रवण पंडित, कुलदीप रील, दिनेश चांवरिया, मंजीत चांवरिया, श्रुति बागड़ी, अन्नपूर्णा व्यास सहित अन्य कलाकारों ने कराओके ट्रैक पर एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। 

इस अवसर पर किशोर कुमार के व्यक्तित्व और कृतित्व पर संगीत प्रेमी राजकुमार जीनगर, पार्षद सुशील सुथार और अख्तर भाई ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप रील ने किया। 



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...