Join our Whatsapp Group

पांच साल से पति से अलग रह रही पत्नी ने मांगा मां बनने का अधिकार



अजय त्यागी 2024-08-13 07:07:57 गुजरात

प्रतीकात्मक फोटो : Internet
प्रतीकात्मक फोटो : Internet

गुजरात हाई कोर्ट में एक विवाहिता ने याचिका दायर कर पति से शुक्राणु प्रदान कराने या किसी अन्य से शुक्राणु प्राप्त करने की स्वीकृति दिलाने की मांग की है। चालीस वर्षीय विवाहिता पांच वर्ष से पति से अलग रह रही है। पति ने पारिवारिक न्यायालय में तलाक की अर्जी लगा रखी है।

मां बनना चाहती है महिला
विवाहिता ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि वह मां बनना चाहती है। पति लगभग पांच साल से अलग रह रहे हैं। हाई कोर्ट की न्यायाधीश संगीता विशेन ने याचिकाकर्ता से पूछा कि पति की मर्जी के बिना यह कैसे संभव है। जबकि, उसने तलाक के लिए आवेदन किया हुआ है।

याचिका को स्वीकार नहीं किया जा सकता
कोर्ट ने कहा कि पहले अपने तलाक के मामले को समाप्त करना होगा। इस स्थिति में इस याचिका को स्वीकार नहीं किया जा सकता। इस पर याचिकाकर्ता महिला ने कहा कि वह फिलहाल इस याचिका को वापस लेती हैं, लेकिन अपनी इस मांग को लेकर जरूरत पड़ी तो दोबारा कोर्ट के समक्ष आवेदन करेंगी।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...