Join our Whatsapp Group

डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 2.81 करोड़ वसूले, साइबर ठगों ने सीबीआई अधिकारी बनकर किया फर्जीवाड़ा



अजय त्यागी 2024-08-14 11:41:48 उत्तर प्रदेश

डिजिटल अरेस्ट - Photo : Rex TV India
डिजिटल अरेस्ट - Photo : Rex TV India

साइबर ठगों ने सीबीआई अधिकारी बनकर लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) की डॉक्टर रुचिका टंडन को डिजिटल अरेस्ट कर 2.81 करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कृष्णानगर निवासी रुचिका के मुताबिक कुछ दिन पहले अंजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को ट्राई एजेंसी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनके सारे मोबाइल नंबर बंद किए जा रहे हैं। कारण पूछने पर बताया कि आपके सिम कार्डों पर 22 बार शिकायत की गई है, इसलिए आपसे सीबीआई के अधिकारी बात करेंगे। इसके बाद ठग ने वीडियो कॉल के जरिये राहुल गुप्ता से बात कराई, जिसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया।

जालसाज ने कहा कि आपका नाम जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है। साथ ही महिला व बच्चों की तस्करी के मामले में भी उनकी संलिप्तता बताते हुए गिरफ्तारी की बात कही। कार्रवाई से बचाने के बदले में शातिरों ने पांच खातों से 2.81 करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए।

पार्सल में ड्रग्स मिलने के नाम पर 70 लाख वसूले
पार्सल में ड्रग्स मिलने के नाम पर जालसाजों ने गोमतीनगर निवासी उमेश चंद्र पंत से 70 लाख रुपये वसूल लिए। उमेश के मुताबिक, कुछ दिन पहले अंजान नंबर से कॉल आई थी। फोन करने वाले ने खुद को डीएचएल कूरिअर सर्विस का कर्मचारी बताया। थाईलैंड से उनके नाम पर आए पार्सल में ड्रग्स आने की बात कही। इसके बाद उमेश चंद्र को डिजिटल अरेस्ट कर 70 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए।

सावधान रहें! सतर्क रहें!
उल्लेखनीय है कि साइबर पुलिस और सरकार द्वारा बार-बार लोगों को सचेत करने के बाद भी लोग साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि शिकार होने वाले अधिकांश लोग पढ़े-लिखे हैं। समाचार चेनलों के माध्यम से भी लोगों को सतर्क किया जा रहा है लेकिन धरातल पर इसका असर दिखाई नहीं दे रहा और लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं पुलिस द्वारा स्पष्ट किया जा चुका है कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं है। लेकिन फिर भी इसके झांसे में फंसकर लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं। 



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...