Join our Whatsapp Group

स्वतंत्रता दिवस पर 1037 लोगों को मिलेगा वीरता और सेवा पदक, गृह मंत्रालय ने लिस्ट जारी की



अजय त्यागी 2024-08-14 04:20:28 दिल्ली

78वां स्वतंत्रता दिवस - Photo : Rex TV India
78वां स्वतंत्रता दिवस - Photo : Rex TV India

कल गुरुवार को देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले बुधवार को सरकार ने राष्ट्रपति पदक देने का एलान किया है। इस साल पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवाओं के कुल 1037 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक दिए जाएंगे।

सरकार हर साल वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक और वीरता के लिए पदक क्रमशः जीवन और संपत्ति को बचाने, या अपराध को रोकने अथवा अपराधियों को गिरफ्तार करने में अदम्य साहसपूर्ण वीरता कार्य और वीरता के विशिष्ट कार्य के आधार पर प्रदान करती है।

गृह मंत्रालय ने जारी किए नाम
जिन लोगों को पदक मिलेगी उनके नाम गृह मंत्रालय ने जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश से एडीजी सुवेंद्र कुमार भगल, डीआईजी कल्पना सक्सेना, इंस्पेक्टर सुगंधा उपाध्याय और एसआई रामवीर सिंह को राष्ट्रपति पदक दिए जाएंगे।

लाल किले से 11वीं बार देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से 11वीं बार लगातार तिरंगा फहरा कर देश को संबोधित करेंगे।


पूरी सूचि देखने के लिए क्लिक करें...



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...