Join our Whatsapp Group

1,443 शहीदों के परिवारों को भजनलाल सरकार ने रक्षा बंधन पर भेजा खास तोहफा, वीरांगनाओं ने बांधी CM को राखी



अजय त्यागी 2024-08-18 11:42:19 राजस्थान

ख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शहीदों की वीरांगनाओं को भेजा खास तोहफा
ख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शहीदों की वीरांगनाओं को भेजा खास तोहफा
advertisement

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर पहल करते हुए शहीदों की वीरांगनाओं को खास तोहफा भिजवाया है। प्रदेशभर में 1,443 वीरांगनाओं को राखी पर 2100 रुपए के साथ शॉल, श्रीफल और मिठाई भेजकर सम्मान दिया है। सीएम आवास पर आज वीरांगनाओं ने सीएम भजनलाल शर्मा को रक्षासूत्र भी बांधा।

दरअसल, रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मान देने का निर्णय किया है। इसके तहत प्रदेशभर में 1,443 वीरांगना माताओं-बहनों को सम्मान स्वरूप 2100 रुपए, शॉल, श्रीफल, राखी की मिठाई और संदेश भेजकर सम्मान दिया है। वीरांगनाओं और शहीद जवानों के परिजनों को मंत्रियों, भाजपा विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने घर जाकर सम्मानित किया।

सीएम आवास में हुआ खास कार्यक्रम 
इसके साथ ही रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री निवास पर वीरांगनाओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को रक्षासूत्र बांधा। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रविवार शाम को वीरांगनाएं जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पहुंची। जहां सभी वीरांगनाओं से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राखी बंधवाई। इसके बाद उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया।

बीकानेर पश्चिम विधायक ने पहुँचाया सामान 
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा भेजा गया संदेश, राखी की मिठाई, इक्कीस सौ रुपए और शॉल-श्रीफल बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने शहीद कानसिंह के रानी बाजार स्थित आवास पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सायर कंवर को यह सामग्री ससम्मान भेंट की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वीरांगना माताओं और बहिनों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हुए यह अभिनव पहल की है। इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले देशभक्तों की गाथाएं भावी पीढ़ी तक पहुंचे, इसके मद्देनजर यह पहल की गई है। वहीं देशनोक उप तहसील के पलाना गाँव की वीरांगना श्रीमती सुगन कँवर पत्नी शहीद नारायण सिंह को नायब तहसीलदार रमेश सिंह, सैनिक कल्याण विभाग के पर्वत सिंह ने मुख्यमंत्री का संदेश सहित  अन्य सामग्री भेंट की। सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ में बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बीकानेर और नोखा की तीन-तीन, कोलायत और श्रीडूंगरगढ़ की दो तथा खाजूवाला की एक वीरांगना को सम्मान स्वरूप यह सामग्री भेंट की गई। जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार संबंधित एसडीएम अथवा उनके प्रतिनिधि ने यह सामग्री भेंट की।

कुचामनसिटी में भेजा 2100 रुपए का लिफाफा और श्रीफल 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डीडवाना कुचामन जिले के लाडनूं में भी वीरांगना बहनों को रक्षाबंधन पर संदेश पत्र भेजा है। कलेक्टर, जनप्रतिनिधि और तहसीलदार मुख्यमंत्री का संदेश पत्र लेकर वीरांगना बहनों के घर पहुंचे। संदेश पत्र देते हुए उन्होंने वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर 2100 रुपए का लिफाफा और श्रीफल भी भेंट किया।