Join our Whatsapp Group

लोक देवता बाबा रामदेव का 640वां भादवा मेला 5 सितंबर से होगा आरम्भ, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन



अजय त्यागी 2024-08-31 07:41:14 आध्यात्मिक

लोक देवता बाबा रामदेव - File Photo : Internet
लोक देवता बाबा रामदेव - File Photo : Internet
advertisement

भगवान श्रीकृष्ण के कलियुगी अवतार लोक देवता बाबा रामदेव का 640वां भादवा मेला इस बार आगामी 5 सितंबर से विधिवत रूप से प्रारंभ हो रहा है। इस मेले में हर बार की तरह इस बार भी लाखों की संख्या में देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने आएंगे। हालांकि, श्रद्धालुओं के आने का दौर अभी से ही शुरू हो गया है। वहीं, इसको लेकर जैसलमेर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग रामदेवरा कस्बे में मेले के सफल आयोजन को लेकर मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। साथ ही मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

रामदेवरा मेले को लेकर जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रतापसिंह नाथावत ने रामदेवरा में सभी संबंधित प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने रामदेवरा मेले को देखते हुए अब तक की तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया और विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान रामदेवरा के मुख्य बाजार समेत आसपास के क्षेत्र में किए गए अतिक्रमणों को तुरंत हटाने और दर्शनार्थ आने वाले लोगों में लाइनों के दौरान बीच में घुसने जैसी समस्याओं को समाप्त करने पर जोर दिया।

साथ ही जिला कलेक्टर नाथावत ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जो रामदेवरा आने वाले श्रद्धालुओं को लाइन के बीच में घुसाकर दर्शन करवाते हैं। कलेक्टर रामदेवरा कस्बे के विभिन्न मुख्य मार्गों पर किए गए विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को मरम्मत की आवश्यकता वाली सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा जिला कलेक्टर प्रतापसिंह ने रामदेवरा मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंदिर परिसर समेत विभिन्न जगहों का किया निरीक्षण 
जिला कलेक्टर प्रतापसिंह नाथावत ने बैठक के बाद लोक देवता बाबा रामदेव के समाधि परिसर सहित रामसरोवर तालाब, मुख्य बाजार और समाधि परिसर में बनी लाइन व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने मेले के दौरान श्रद्धालु यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा और भीड़ को नियंत्रित करने और उनकी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इसके बाद जिला कलेक्टर रामसरोवर तालाब पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीआरएफ की टीम और तैराकों से स्थिति का जायजा लिया। साथ ही तालाब में पानी की अधिकता को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुन्नीराम, मेलाधिकारी प्रभजोत सिंह गिल, पोकरण के अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक भवानीसिंह, रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह सहित अन्य अधिकारी व समाधि समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

ईआरटी कमांड़ों टीम पहुंची रामदेवरा 
जन-जन के आराध्य लोक देवता बाबा रामदेव के भादवा मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर ईआरटी यानी इमरजेंसी रिस्पांस टीम भी रामदेवरा पहुंची है। रामदेवरा पहुंचने के बाद टीम के कमांडों ने ईआरटी के एएसपी किशोर सिंह समेत पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बाबा रामदेव के समाधि परिसर समेत विभिन्न जगहों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।