Join our Whatsapp Group

एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने वायुसेना के उप प्रमुख का पदभार संभाला



अजय त्यागी 2024-09-01 10:33:44 दिल्ली

एयर मार्शल तेजिंदर सिंह बने वायुसेना के उप प्रमुख - Photo : Indian Air Force
एयर मार्शल तेजिंदर सिंह बने वायुसेना के उप प्रमुख - Photo : Indian Air Force

एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने रविवार को भारतीय वायुसेना के उप वायुसेना प्रमुख (DCAS) का पदभार संभाल लिया। यह जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय ने बताया कि वायु सेना मुख्यालय (वायु भवन) में पदभार ग्रहण करने के बाद एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि नेशनल डिफेंस एकेडमी के पूर्व स्टूडेंट रहे एयर मार्शल तेजिंदर को 13 जून 1987 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में नियुक्त किया गया था। वहीं मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एयर मार्शल 4,500 घंटे से अधिक के उड़ान अनुभव के साथ श्रेणी ए योग्य फ्लाइंग प्रशिक्षक हैं। इसके अलावा वह रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज एवं राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के पूर्व स्टूडेंट हैं।

तेजिंदर सिंह ने एक लड़ाकू स्क्वाड्रन, एक रडार स्टेशन, एक प्रमुख फाइटर बेस की कमान संभाली और वह जम्मू-कश्मीर के एयर ऑफिसर कमांडिंग भी रहे। साथ ही बयान में कहा गया है कि उनकी विभिन्न स्टाफ नियुक्तियों में कमांड मुख्यालय में ऑपरेशनल स्टाफ, वायु सेना मुख्यालय में एयर कमोडोर, एकीकृत रक्षा स्टाफ के उप सहायक प्रमुख, मुख्यालय आईडीएस में वित्तीय, एयर कमोडोर, वायु सेना मुख्यालय में एयर स्टाफ ऑपरेशन्स एवं एसीएएस ऑपरेशन्स आदि शामिल हैं।

इससे पहले तेजिंदर सिंह मेघालय के शिलांग स्थित भारतीय वायुसेना के पूर्वी वायु कमान मुख्यालय में सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर थे। उनकी सेवाओं को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा 2007 में वायु सेना पदक और 2022 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। 



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...