Join our Whatsapp Group

राजसमंद में बेकाबू ट्रेलर की टक्कर से खाई में उतरी रोडवेज बस, 50 यात्री बाल-बाल बचे



अजय त्यागी 2024-09-03 11:00:13 राजस्थान

खाई में उतरी रोडवेज बस
खाई में उतरी रोडवेज बस

राजसमंद जिले में हाइवे 8 पर छापली के पास मंगलवार शाम 4 बजे फोरलेन के बीच में बैठी गाय को बचाने के प्रयास में रोडवेज बस ने ब्रेक लगाए, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी। जिससे बस के साथ ट्रेलर खाई में उतर गया। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल हुए हैं। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेलर में लोहे के सरिए भरे हुए थे, जो नीचे आ गए। जबकि रोडवेज बस व ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया और दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

दिवेर थाना प्रभारी भवानीशंकर ने बताया कि अहमदाबाद से जयपुर जा रही रोडवेज बस जब छापली के पास पहुंची, जहां फोरलेन पर बैठी गाय को बचाने के लिए रोडवेज बस के चालक ने ब्रेक लगाए। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। इस कारण बस फोरलेन के किनारे खाई में उतरकर सामने पहाड़ी से टकराकर रूक गई। जबकि बेकाबू ट्रेलर भी फोरलेन से किनारे उतर गया।

रोडवेज बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। जो ब्यावर, अजमेर व जयपुर जा रहे थे। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। सूचना पर दिवेर थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार करवाया गया। साथ ही पुलिस द्वारा अन्य बस से यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।

गौरतलब है कि हाइवे व फोरलेन पर बारिश के चलते काफी आवारा पशु बैठे रहते हैं। जिसकी वजह से हादसों का खतरा बना रहता है। फिर भी न तो क्षेत्रीय लोग गंभीर हैं और न ही पुलिस। परिवहन विभाग के साथ-साथ प्रशासन द्वारा भी इस संबंध में कोई ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हैं।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...