Join our Whatsapp Group

लीजेंड्स लीग के लिए बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में तैयारियां, 20 सितंबर से शुरू होगी प्रतियोगिता 



अजय त्यागी 2024-09-04 10:54:25 खेल अंतरराष्ट्रीय

 बरकतुल्लाह खां स्टेडियम
बरकतुल्लाह खां स्टेडियम

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 20 सितंबर से जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में रंगारंग समारोह के साथ शुरू होगा। इसमें 6 टीमों में शामिल कई नामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आमने-सामने होंगे। इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक व ओपनर शिखर धवन से लेकर हाशिम आमला जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलेंगे। धवन ने कुछ दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास ले लिया था, जबकि कार्तिक ने भी गत जून महीने में रिटायरमेंट लेने के बाद लीजेंड्स लीग ज्वॉइन करने का निर्णय किया।

जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वरुण धानधियां ने बताया कि प्रदेश सरकार खेलों इंडिया के तहत प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दे रही है। इस कड़ी में जोधपुर में 20 सितंबर से लीजेंड्स क्रिकेट लीग होने जा रहा है। इसमें 6 मैच होंगे। इसको लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने आज स्टेडियम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि सितंबर 2022 में भी एलएलसी के मैच जोधपुर में हुए थे।

एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने किया दौरा: 
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के सदस्य विमल शर्मा, धर्मपाल सिंह शेखावत सहित अन्य ने आज बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का दौरा किया और वहां पर व्यवस्था का जायजा लिया। शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में इंडिया कैपिटल, गुजरात टीम, कोणार्क सूर्याज उड़ीसा, मणिपाल टाइगर्स, साउथर्न सुपरस्टार और हैदराबाद टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर्स इसमें भाग ले रहे हैं। लीजेंड्स आयोजन से जुड़े महेश कुमार ने बताया कि हमारा पहले जोधपुर में अनुभव अच्छा रहा है, इसलिए वापस जोधपुर में मैच करवा रहे हैं।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...