Join our Whatsapp Group

जज्बे को सलाम! बहादुर जवान बने गांव वालों की ढाल, जान जोखिम में डालकर कर रहे मदद



अजय त्यागी 2024-09-08 10:48:22 छत्तीसगढ

बाढ़ पीड़ित गांव वालों की मदद कर रहे जवान
बाढ़ पीड़ित गांव वालों की मदद कर रहे जवान

भारी बारिश के चलते सुकमा के चिंतलनार में हालात बद से बदतर हो गए हैं। कई गांवों का तो जिला मुख्यालय से संपर्क ही टूट गया है। गांव वाले अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। मेडिकल से लेकर खाने पीने तक की दिक्कत का सामना गांव वालों को करना पड़ रहा है। बारिश के चलते बिगड़े हालात को देखते हुए फोर्स ने मदद का हाथ बढ़ाया है। नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान अब गांव वालों को न सिर्फ सुरक्षित जगहों तक पहुंचा रहे हैं बल्कि उनकी जिंदगी भी बचा रहे हैं।

बाढ़ पीड़ित गांव वालों की मदद कर रहे जवान: 
नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान सिर्फ नक्सलियों से लोहा नहीं ले रहे हैं बल्कि गांव वालों की मदद भी कर रहे हैं। जवानों की टोली सुबह से लेकर शाम तक गांव वालों की मदद के लिए मुस्तैद है। चाहे किसी को नदी के पार ले जाना हो या फिर किसी तक मदद पहुंचाना हो, फोर्स के जवान बिना देर किए हर जरुरतमंद तक मददगार बनकर पहुंच रहे हैं। गांववाले भी फोर्स की तारीफ करते नहीं थक रहे।

चिंतलनार थाना इलाके में बिगड़े हालात: 
उल्लेखनीय है कि भारी बारिश और नदियों में आए उफान के चलते चिंतलनार के कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। नागरम के पास बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। फोर्स के जवान गांव वालों को नदी पार करने में मदद कर रहे हैं। इलाके में पुल/पुलिया नहीं होने के चलते बारिश के दिनों में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वैसे तो पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन, एंटी नक्सल ऑपरेशन के साथ-साथ फोर्स के जवान ग्रामीणों की मदद भी कर रहे हैं।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...